जनसुनवाई भगवानदास एवं मोहम्मद गनी के लिए बनी वरदान

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । जनसुनवाई में आमनागरिकों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से एवं शीघ्र करना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। किसी भी एक समस्या के लिए नागरिकों को बार बार चक्कर नहीं लगाने पडे। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज जनसुवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त  वर्मा ने जनसुवाई में आने वाले नागरिकों के लिए अपने सामने कुर्सी डलवाई तथा उस पर संबंधित व्यक्ति को बैठाकर गंभीरता से उसकी समस्या सुनी और शीघ्र समस्या का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं कई समस्याओं का निराकरण तो मौके पर ही कराया। जिसमें 3 बुजुर्ग नागरिकों की पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कर उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किया। निगमायुक्त  वर्मा की त्वरित कार्यवाही से जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों के चेहरे खिल गए।

       नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान लोगों द्वारा बताई जा रही समस्या का त्वरित निराकरण होने पर आमजनों में भी खुशी थी और वह धन्यवाद देते हुए बाहर निकले। वहीं 3 निगम कर्मचारी भी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पंहुचे जिस पर निगमायुक्त  वर्मा ने उनकी भी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आगामी जनसुनवाई में निगम का कोई कर्मचारी नहीं आए क्येांकि निगम के कर्मचारियों के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं तथा किसी भी माध्यम से कर्मचारी उन्हें अपनी समस्या बता सकता है, लेकिन जनसुनवाई सरकार द्वारा आमजनों के लिए प्रारंभ की गई है तो इसमें आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी बैठते हैं।

            जनसुनवाई में दर्पण काॅलोनी थाटीुपर के निवासियों द्वारा नाला सफाई के लिए आवेदन दिया जिस पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं वार्ड 4 स्थित चन्द्रनगर के निवासियों द्वारा अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने का आग्रह किया जिस भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। वहीं वार्ड 6 स्थित घासमंडी गोविन्दपुरी के निवासियों द्वारा नाली सफाई एवं काशी नरेश की गली किलागेट के नागरिकों द्वारा पेंचरिपेयरिंग कराने व वार्ड 27 स्थित नर्मदा काॅलोनी बारादरी मुरार के निवासियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण सहित अन्य नागरिकों ने भी अपने आवेदन दिए जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में लगभग 25 आवेदन प्राप्त हुए। 

 निगमायुक्त  शिवम वर्मा की जनसुनवाई से पूर्व कई कार्यालयों में पिछले काफी समय से चक्कर लगा रहे तारागंज निवासी  भगवानदास श्रीवास एवं छुटटा की बजरिया निवासी  मोहम्मद गनी के लिए आज नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा की जनसुनवाई पहले ही दिन वरदान बन गई। निगमायुक्त  वर्मा ने  भगवानदास की समस्या सुनी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दस्तावेज लेकर 5 मिनट के अंदर उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की तथा पेंशन का प्रमाण पत्र उन्हें जनसुनवाई में ही प्रदान कर दिया। भगवान दास ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को इसी प्रकार से सक्रिय एवं संवेदनशील होना चाहिए तो शहर का कोई भी नागरिक परेशान नहीं रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...