कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे बैठे गरीबों को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बांटे कंबल

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने देर रात कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे बैठे गरीबों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत प्रदान की। 

कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर गरीबों की पीड़ा को समझते हुए ग्वालियर कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर सर्दी में बैठे गरीबों को डेढ़ सौ से अधिक कंबल वितरित किए तथा उन्हें आसपास बने रैन बसेरों में जाने के लिए भी कहा। 

कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, विश्वविद्यालय पुल के पास, अचलेश्वर मंदिर के पास एवं ट्रॉमा सेंटर आदि क्षेत्रों में रात्रि में भ्रमण कर ऐसे गरीबों को जो कि खुले आसमान के नीचे सर्दी में बैठे थे उन्हें कंबल वितरित किए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...