AD News 24 अजय अहिरवार
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे। अवैध रेत उत्खनन के अभियान के अंतर्गत रात्रि 30/1/21 को थाना चंदेरा द्वारा ग्राम महेवा चक्र 4 के पास अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली जो रेत से भरी हुई जिसका चेचिस नंबर MBNAAAJFAHJC02056 व इंजन नंबर RHC2KAA2641 है। जिसका चालक प्रवेंद्र पिता मुरलीधर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम महेवा चक्र 4 थाना चंदेरा का अवैध रूप से बालू भरकर ले जा रहा था जिससे हमराही स्टाफ की मदद से मौके पर समक्ष गवाहन प्रताप यादव मिथिलेश यादव निवासी छोटी मातई के मुताबिक जब्ती पत्रक मौके से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया व अपराध क्रमांक 25/ 20 धारा 379 ता.हिं. 53 ख खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, खडग सिंह यादव आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा आरक्षक काशीराम आरक्षक रामचंद्र नायक व केपी दांगी की की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें