संभाग आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
ग्वालियर । रविकांत दुबे AD News24 समग्र स्वच्छता के कार्य में शासकीय अमले के साथ-साथ आम जनों की भी सहभागिता हो, इसके लिये हर शनिवार एवं रविवार को वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र में नियुक्त किए गए स्वच्छता दूतों को भी शामिल किया जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।
संभागीय
आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में जन भागीदारी और सभी का सहयोग
हो, इसके लिये वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में हर शनिवार और रविवार को क्षेत्रवासियों
के साथ स्वच्छता का कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य करें। इस कार्यक्रम के तहत किसी एक स्थान
पर सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता की शपथ, जन जागृति से जुड़ी गतिविधियां आयोजित
की जा सकती हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति स्वप्रेरणा से अच्छा कार्य
करने वालों का गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान भी किया
जा सकता है।
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें