अवैध हथियार ले कर घूमते युवक को पुलिस ने धर दबोचा

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। चौकी मंजना थाना बल्देवगढ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर आम लोगो को डरा धमका रहे अवैध धारदार हथियार लिए 1 आरोपी को पकड़ा गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.एल. चौरसिया एवं एसडीओपी कृष्णपाल सिंह के द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले अपराधियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था । जो आदेश के पालन मे बल्देवगढ़ थाना प्रभारी बी.एन.शर्मा के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी मंजना एसआई अनफासुल हसन, सुरेन्द्र, तेजेन्द्र, सुनील, रमाशंकर के द्वारा मंजना में सरकनपुर तिराहे पर अवैध धारदार छुरा लिए आम लोगो को डरा धमका रहे।आरोपी मुरली पिता पुनुआ कुशवाह उम्र 44 साल नि . ग्राम बनियानी थाना बल्देवगढ जिला टीकमगढ को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 1 लोहे का छुरा जप्त कर आमर्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...