शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी हम सभी की - ऊर्जा मंत्री तोमर

 रविकांत दुबे AD News 24

जल संरक्षण, बिजली बचाओ एवं स्वच्छ ग्वालियर के उद्देश्य को लेकर 

ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निकाली पदयात्रा

ग्वालियर।  शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ, सुंदर व भयमुक्त वातारवण बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें तो हम अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर तो ला सकते हैं। साथ ही हमारे नौनिहालों को भी कई बीमारियों से बचा पायेगें। इसीलिए हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना होगा। यह अपील प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा में स्वच्छता, पानी व बिजली बचाओं के लिए निकाली गई दो दिवसीय पदयात्रा में आमजन से की।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति हेतु प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा दो दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है। जिसमें शनिवार को पदयात्रा का शुभांरभ सार्वजनिक धर्मशाला घासमंडी से किया गया। पदयात्रा के दौरान बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिकगणों ने उत्साह से भाग लिया। पदयात्रा का समापन हलवाट खाना पर किया गया। साथ ही पदयात्रा में सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया।

ऊर्जा मंत्री  तोमर द्वारा स्वच्छता के प्रति आमजन को जागृत करने निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान मंत्री  तोमर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय औषधालय एवं प्रसूति गृह घासमंडी लधेडी का निरीक्षण करते हुए डाक्टरों की उपस्थिती के बारें में जानकारी ली, साथ ही अस्पताल में की जाने वाली जांचो के लिए रजिस्टर चैक करते हुए बोले पिछले 4 माह से एक भी जांच नही हो रही है, इस पर डॉक्टर विजय उटगेरकर ने बताया कि लेब टैक्नीशियन को हटा दिया है। मंत्री  तोमर ने सीएमएचओ से दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि अस्पताल में किस-किस सामान की आवश्यकता है आप मुझे अवगत कराये साथ ही यहां आने वाले मरीज का एक्सरे, जांचे और दवाइयों के लिए लौटाया न जाये। साथ ही अस्पताल परिसर को साफ व स्वच्छ रखा जाये।

पदयात्रा मंगलेश्वर रोड एवं गोविंद पौर पर पहुंचने पर मंत्री  तोमर के पास क्षेत्र की महिलायें अपनी अपनी समस्यायें लेकर आईं, सबसे ज्यादा पानी नही आना और गंदा पानी आने की समस्या आने पर साथ में चल रहे निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 दिन में गंदे पानी और पानी न आने की समस्या का निराकरण कर दिया जाये, नही तो मैं आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। साथ ही बिल के अधिक आने व आंकलित खपत के बिल आने की शिकायत भी मंत्री  तोमर को पदयात्रा के दौरान क्षेत्र वासियों ने दी। इस पर साथ में चल रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तुरंत बिलों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही केशव बीडी कारखाने के सामने हाईमास्क लाईट लगाने के लिए एवं मरकरी तथा साफ सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र में सफाई की जाये, कचरा लेने के लिए समय पर वाहन आये तथा सडक पर कोई भी कचरा न डाले।

ऊर्जा मंत्री  तोमर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए चाट का ठेला लगाने वाले, सबजी का ठेला लगाने वाले, चाय की दुकान, समोसे की दुकान लगाने वालों को डस्टबिन देते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ व साफ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। साथ ही शहर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर भी लाना है इसके लिए हमें अपने में स्वच्छता की आदत डालनी होगी। हमें प्रण करना होगा कि कचरा रोड पर न फैंके, कचरा डस्टबिन में डालें एवं कचरा सिर्फ कचरा गाडी में ही डालें तभी हम शहर को सुंदर व स्वच्छ बना सकते हैं।

सडक पर बैठकर सुनी आमजन की समस्यायें

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री  तोमर द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा बंडाघूरा पंहुचने पर क्षेत्र की महिलायें व पुरूष बडी संख्या में मंत्री  तोमर के पास अपनी अपनी समस्या लेकर सडक पर बैठे थे, उनको देखकर मंत्री  तोमर भी उनकी समस्या सुनने के लिए सडक पर ही बैठ गए। सभी की समस्या सडक पर बैठकर ही सुनी तथा साथ में चल रहे अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सब मेरे परिवार के सदस्य हैं इनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाये।

जमुना बाई के हाथ से खाया खाना

प्रदेश सरकार के ऊर्जा  प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा स्वच्छता के प्रति जनजागृति के लिए निकाली जा रही पदयात्रा जैसे ही मंशा देवी वाली गली में पहुंची वैसे मंत्री  तोमर ने जमुना बाई से कहा माई में पदयात्रा में सुबह से चल रहा हूँ, भूख लगी है, कुछ बनाया हो तो खिला दो। इस पर जमुना बाई आलू मैथी की सबजी व रोटियां लेकर आई और अपने हाथों से मंत्री  तोमर को खाना खिलाया। इसके बाद मंत्री  तोमर ने जमुना बाई की समस्या सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया की इनकी पेंशन और क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान 5 दिन में किया जाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...