मराठा समाज ने महादजी सिंधिया के शौर्य व बलिदान को याद किया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के साथ साथ एक और महत्वपूर्ण दिन भी है। आज ही के दिन पानीपत के युद्ध में मराठों ने दुर्दांत अहमद शाह अब्दाली से युद्ध किया था। मराठा समाज आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। आज ग्वालियर में मराठा समाज ने अचलेश्वर चैराहे स्थित महादजी की छतरी पर माल्यार्पण किया और महादजी सिंधिया के शौर्य व बलिदान को याद किया।कार्यक्रम का आयोजन  इंद्रजीत शिंदे ने किया। इस अवसर पर वसन्त सेलमकर, नितिन वालिम्बे, अमर कुटे, गजेन्द्र इंगले, अनूप शिंदे सहित मराठा समाज के कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...