सोमवार :इस दिन सफेद चन्दन का तिलक लगाना चाहिए । सोमवार का दिन भगवान महादेव का दिन होता है इसलिए हम महादेव को खुश करबे के लिए सोमवारी व्रत भी करते है । इस वार का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। चन्द्रमा को भगवान् शिव ने अपने माथे पर धारण कर रखा है । यही नहीं चंद्रमा मन तथा माता का भी कारक ग्रह है अतः मन को शांति व शितलता तथा माता का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए सफेद चन्दन वा भस्म का तिलक लगाना चाहिए।
मंगलवार : इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए । प्रश्न है ऐसा क्यों इसलिये की मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है तथा इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल ग्रह लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है। इस कारण इस दिन लाल चंदन अथवा चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए । ऐसा करने से व्यक्ति में ऊर्जा और कार्यक्षमता का विकास होता है। कार्य के प्रति निराशा समाप्त हो जाती है जिससे आपके रुके हुए भी कार्य शीघ्र ही पूरे हो जाते है ।
बुधवार : इस दिन अष्टगंध अथवा सूखा सिंदूर लगाना चाहिए । यह दिन गणेश जी का होता है । दुर्गा माता को भी यह दिन प्रिय है ।किसी कार्य करने से पहले इस दिन दुर्गा माँ वा गणेश जी का स्मरण करके घर से निकलना चाहिए आपके बिगड़े काम भी बन जाएंगे ।
गुरुवार :गुरुवार के दिन पीला रंग का विशेष महत्त्व है इसलिए इस दिन हल्दी तथा केसर मिश्रित चन्दन का तिलक लगाना चाहिए। जैसा की आप सब जानते है गुरुवार को बृहस्पतिवार के नाम से भी जाना जाता है। “बृहस्पति ऋषि” देवताओं के भी गुरु हैं। इसलिए यह दिन और महत्त्व वाला हो जाता है। इस दिन का स्वामी ग्रह है बृहस्पति ग्रह । गोरोचन का तिलक भी लगा सकते हैं। वृहस्पति ज्ञान, प्रकाश, राजसत्ता तथा शांति के गुरु है अतः कथित तिलक का प्रयोग करने से जातक को ज्ञान प्रकाश के साथ साथ राजसत्ता का सुख तथा मान सम्मान की प्राप्ति होती है।
शुक्रवार Cइस दिन हमें दही, सफेद तथा लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से धन-धान्य की वृद्धि होती है। इस दिन सिंदूर का भी तिलक लगा सकते हैं। इस दिन का स्वामी ग्रह शुक्र है शास्त्रानुसार “शुक्राचार्य ” दानवो के गुरु थे।
शनिवार :शनिवार के दिन भस्म या लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। शनिवार का दिन शनिदेव तथा भैरव का होता है। भैरव तथा शनि को प्रसन्न करने के लिए हमें उपर्युक्त तिलक का प्रयोग करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें