नई दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा, कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद

 


नई दिल्ली।केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आन्दोलन कर रहे किसानों के दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर उपद्रव करने और पुलिस के साथ हिंसा करने पर आन्दोलन से जुड़े लोगों के बयान सामने आये है। स्वराज इंडिया अभियान के नेता और किसान आन्दोलन के नेता योगेन्द्र यादव ने बताया कि सभी किसान निर्धारित रूट पर ही परेड़ करें।

निर्धारित रूट पर ही चले, अपील- योगेन्द्र यादव

योगेन्द्र याद ने ट्वीट कर के कहा है कि सभी साथियों से अपील की है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें उससे अलग होने से आन्दोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा। शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है। शांति टूटी तो सिर्फ आन्दोलन को नुकसान होगा।

आज की घटनाओं के लिए पुलिस जिम्मेदार- राकेश टिकैत

वहीं पश्चिम यूपी के किसान नेता राकेश टिकैतने कहा कि आज की घटनाओं के लिए पुलिस जिम्मेदार है।हमने अपने सारे किसानों को वापस आने के लिए कहा है. टिकैत ने आरोप लगाया कि पुलिस कुछ ऐसा ही करवाना चाहती थी, जो हो गया। अब सारे किसान वापस लौट रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद

किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्थायी रूप से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में रात 1.59 बजे तक इंटरनेट सर्विस को निलंबित कर दिया है।

आईटीओ पर प्रदर्शन के बाद लाल किले पहुंचे किसान

ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान पहले से तय रास्ते से हटकर दिल्ली में घुस गए और आईटीओ में जमकर हिंसा की इसके बाद किसान लाल किला पहुंच गए और लाल किला के ऊपर चढ़कर किसानों ने अपना झंड़ा फहरा दिया हालांकि बाद में पुलिस ने झंड़ा उतार दिया।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...