खुशियों की दास्तां : कलावती का सहारा बनी संबल

 रविकांत दुबे AD NEWS 24

ग्वालियर। श्रीमती कलावती कुशवाह का सहारा बनी मुख्यमंत्री की संबल योजना। सम्बल योजना से मिले रूपयों से कलावती अब खुद की किराने की दुकान खोलकर घर खर्च तो चलायेंगी ही साथ ही बच्चों को अच्छे स्कूल में पढा सकेगीं। श्रीमती कलावती के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। यह लोग छोटे से मकान में निवास करते है। शासन के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए श्रमिक परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर संबल योजना के कार्ड धारी परिवार को  आर्थिक सहायता दी जाती है। 

सिकंदर कंपू बारह बीघा निवासी श्रीमती कलावती ने बताया कि उनके पती स्व. लक्ष्मण कुशवाह उम्र 50 वर्ष की मृत्यु मजदूरी करते हुए ह्रदयघात से हो गई। स्व. श्री कुशवाह मजदूरी कर घर का सारा खर्च उठाते थे, घर में उनके अलावा कमाने वाला कोई नही था, उनके जाने के बाद घर की सारी जिम्मेदारी मेरे उपर है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री की सम्बल योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। इन रूपयों से में अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पडाने के साथ ही खुद का रोजगार भी खोल सकूंगी। 

मध्य प्रदेश सरकार की योजना ‘आपका सम्बल आपकी सरकार’ में निम्न आय वर्ग के पंजीकृत असंगठित श्रमिक जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक न हो, परिवार के मुखिया की मृत्यु पर शासन की ओर से सहायता प्रदान की जाती है। सामान्य मृत्यु में यह राशि दो लाख रुपए है और दुर्घटनाजन्य मृत्यु के मामले में यह राशि चार लाख रुपए होती है। किसी दुर्घटना अथवा किसी कारण से स्थाई अपंगता हो जाने पर दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि एवं किसी दुर्घटना अथवा अन्य किसी कारण से आंशिक स्थाई अपंगता हो जाने पर एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण

ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...