अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़ । बुधवार को आईजी अनिल शर्मा टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर पहुंचे। कंट्रोल रूम में समस्त जिले के थाना प्रभारियों की बैठक ली और अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शराब और रेत के अबैध कारोबार पर असर दायक कार्रवाई करें। श्री शर्मा ने कहा कि लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के साथ ही महिला अपराधों के मामले सामने आते ही कार्रवाई करें। आज महिलाओं को जागरूक करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह के अभियान को निरंतर गति दी जाए , जिससे समाज में जागरूकता बढ़ सके । उन्होंने यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने नित नवाचार करने और अपराधों पर अंकुश लगाने अपराधियों पर नकेल कसने की बात पर जोर दिया। आईजी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी पूरी तरह मुस्तैद रहें। लापरवाही बिल्कुल भी बरदास्त नहीं की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें