देव स्थलों एवं धार्मिक संस्थाओं की व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

 रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर ।  शासकीय देव स्थल, धार्मिक संस्थाओं की व्यवस्था को बेहतर रूप से संचालित करने हेतु जिला स्तरीय देव स्थान समिति का गठन किया गया है। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना के दिशा-निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। 

जिला स्तरीय देव स्थान समिति में क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर देव स्थान शाखा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। नामांकित सदस्यों के रूप में सहायक संचालक जनसंपर्क, पाँच सदस्य शासन द्वारा नामांकित, पुजारी मद्दाखो महाराज घाटीगाँव, पुजारी संकटमोचन हनुमान मंदिर पड़ाव को नामांकित गया है। 

गाँधी शिल्प बाजार का शुभारंभ 2 फरवरी को 

  ग्वालियर व्यापार मेला स्थित दस्तकारी हाट मेला परिसर में गाँधी शिल्प बाजार एक फरवरी से 10 फरवरी तक लगेगा। शिल्प मेले में देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पी अपने सामान का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे। 

गाँधी शिल्प बाजार के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्प मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। ज्ञात हो गाँधी शिल्प बाजार का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प और संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प व हाथकरघा विकास निगम द्वारा किया जाता है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ 2 फरवरी को शाम 4 बजे शिल्प बाजार परिसर में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी श्री दीपक विश्वकर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...