रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालिर । बीते रोज एसपी रेल हितेश चौधरी ने ग्वालियर रेलवे का निरीक्षण किया। यहां सुरक्षा इंतजामों को लेकर संतुष्टी जाहिर की। इसका साथ ही दोनो थाना पुलिस को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुनवाई समय सीमा में सुनिश्चित की जाये।
एसपी हितेश चैधरी बीतें रोज सालाना निरीक्षण के लिये ग्वलियर पहुंचे। यहां आने के बाद डीएसपी शुभा श्रीवास्तव के साथ टीआई जीआरपी अजीत सिंह चैहान ने उनका स्वागत किया। यहां मौजूद स्टाफ की परेड की उन्होने सलामी भी ली। इसके बाद जीआरपी और नेरोगेट दोनो थानों का एसपी हितेश चैधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने थानों का हवालात देखी। इसके बाद रेलवे स्टेशन का मुआयना भी किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा इंतजाम भी परखे। उन्होने सुरक्षा इंतजामों से संतुष्टी भी जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें