शनिवार, 9 जनवरी 2021

आज है साल की पहली सफला एकादशी

 सफला एकादशी आज को है। यह साल की पहली एकादशी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है और साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। हालांकि एकादशी के व्रत के कुछ नियम शास्त्रों में बताए गए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए। 

जानिए एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें- 

शास्त्रों में सभी 24 एकादशियों में चावल खाने को वर्जित माना गया है। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से इंसान रेंगने वाले जीव योनि में जन्म लेता है। इस दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।

 एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के साथ ही खान-पान, व्यवहार और सात्विकता का पालन करना चाहिए।

 कहा जाता है  कि एकादशी के पति-पत्नी को ब्रह्नाचार्य का पालन करना चाहिए।

 मान्यता है कि एकादशी का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को इस दिन कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही लड़ाई-झगड़े से भी बचना चाहिए।

 एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना शुभ माना जाता है और शाम के समय नहीं सोना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मिशन से कमीशन तक पहुंची पत्रकारिता:अनिल तिवारी

 “एआई के दौर में बदलती पत्रकारिता और उसकी चुनौतियां“ विषय पर आयोजित व्याखान ग्वालियर 20 मार्च । आजादी से पूर्व पत्रकारिता एक मिशन हुआ करती थ...