विधुत विभाग चंदेरा द्वारा की गई वाहन जप्ती कार्यवाही

  अजय अहिरवार AD News 24

चंदेरा।लोगो के द्वारा बिजली का बिल जमा ना करना बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है लोग बिजली का उपयोग तो करना चाहते है लेकिन बिल नही भरना चाहते जिसके कारण लोगो को बिजली ना मिलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इसी बात को लेकर आज बिजली विभाग ने पुलिस बल जेवर चौकी के साथ अलग-अलग स्थानो से वाहन जप्त करने की कार्यवाही की जिसमे ग्राम बिजरावन से सेतू कुशवाहा का बिल 54200 था जिनकी मोटरसाइकिल जप्त की गई थी।लेकिन मौके पर बिल भरने के बाद छोड़ दिया गया।इसी के साथ ग्राम उपरारा  से सरमन कुशवाहा जिनका बिल 72000 रुपये था इनका आइसर ट्रेकटर जप्त किया गया।जेवर से सोहन देवी खरे बिल 88620 रुपये था इनकी मोटर साईकिल जप्त करने की कार्यवाही की गई  उपयुक्त वाहनो को चंदेरा विधुत विभाग मे जमा किया गया ऐसी कार्यवाही से बिल जमा ना करने वालो मे काफी भय का माहौल बन गया है।इस कार्यवाही मे ए ई श्री नितिन बाथम जतारा,जे ई श्री देवेन्द्र पवार चंदेरा,बाबू जी दीपेन्द्र बुंदेला,लाईन मैन नन्हे सिंह ठाकुर,एवं चन्देरा विधुत विभाग का समस्त स्टाफ के जेवर पुलिस चौकी से आरक्षक जयकान्त प्रजापति,तेजराम अहिरवार आदी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...