कृषि विश्वविद्यालय में मना गणतंत्र दिवस

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो. एस. के. राव ने कहा कि वैज्ञानिकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के साझा परिश्रम से कृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रसार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने  किसानों, शिक्षकों विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी देकर आगामी लक्ष्य भी बताए।

इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. विजय सिंह तोमर, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. डॉ डी. एच. रानाडे, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. एम. पी. जैन, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एन. उपाध्याय, निदेशक शिक्षण डॉ. ए. के. सिंह, कुलसचिव डी. एल. कोरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस. पी. एस. तोमर सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...