प्रवेश प्रजापति संभाग हेड AD News 24
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गये सीएससी केन्द्रों पर जिले में व्यापक मुहीम चलाकर अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाये जायें।
कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशों के परिपालन में वार्ड नं. 13 गुंदरई ओरछा तथा जनपद पृथ्वीपुर के ग्राम सुनौनिया में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इसी प्रकार जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें