आंगनवाड़ी केन्द्रो मे मनाया गया कन्या नारी सम्मान कार्यक्रम

अजय अहिरवार AD News 24

 टीकमगढ़ (पलेरा)शासन के आदेशानुसार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश से 11जनवरी से महिलाओं की सुरक्षा और जागरुकता के लिए प्रांरभ किया जा रहा है इस सम्मान कार्यक्रम को हर क्षेत्र में प्रभावी रूप से माया जा रहा है इसी के अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना पलेरा अंतर्गत सेक्टर सगरवारा और जेवर में भी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहा गाँव की महिलाओ किशोरी बालिकाओ एवं बच्चो ने इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।इसी के साथ लोगों ने भी शपथ ली की वे नारी का सम्मान करेगे इसके साथ ही कुपोषित बच्चों के परिवार को स्नेहसरोकार अंतर्गत दानदातिओं द्वारा अन्न फल आदि दिया गया।

यह कार्यक्रम परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन से एवं सेक्टर सुपरवाइज़र भागवती वर्मा के निर्देशन सगरवारा उदयपुरा कलरा दादपुरा  कंजना मरोडी दरियापुरा वीरपुरा आदि आंगनवाडी केंद्रों में यह विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये गये।जहा सभी केन्द्रो पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये एवं महिलाए,किशोरी बालिकाए उपस्थित रही एवं ग्राम के लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...