बेटी के बिना सृष्टि की कल्पना असंभव- डागा

भारत विकास परिषद तानसेन शाखा द्वारा बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। भारत विकास परिषद द्वारा देशभर में बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह के अंतर्गत ग्वालियर स्थित तानसेन शाखा द्वारा सातवें और अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया ।

        पीडी कॉन्वेंट स्कूल, सहयोग गार्डन के पास रमटापुरा नंबर 2 ग्वालियर में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के नेशनल ऑडिटर जनरल श्री अरुण डागा सीए तथा अध्यक्ष परिषद के क्षेत्रीय मंत्री संस्कार पीडी मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि परिषद के प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती ज्योति शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।

        कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री कमल किशोर गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव व किष्टी गोस्वामी ने बताया कि 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित इस सप्ताह में बेटियों के हीमोग्लोबिन की जांच उनके तन और मन के स्वास्थ्य की शुद्धता के लिए गुड़ चना लोहे की कडाई एवं स्टेशनरी का वितरण गर्म वस्त्र का वितरण, बालिकाओं द्वारा परिवार, समाज व राष्ट्र के उत्थान में बेटियों के योगदान विषय पर संगोष्ठी सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें बालिकाओं द्वारा उद्बोधन के माध्यम से संगोष्ठी में भाग लेकर अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

          शाखा की महिला सहभागिता की प्रभारी श्रीमती अंजू भार्गव द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्तर की एक अनुशासित संस्था है। राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त निर्देशानुसार इन सातों दिन में हुए कार्यक्रमों की सूचना कार्यवृत्त, फोटोग्राफ तथा वीडियो रिकॉर्डिंग एवं प्रेस विज्ञप्ति, प्रत्येक दिन प्रांत, क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जाती रही है। जिसमें तानसेन शाखा द्वारा किए गए कार्यों की हर स्तर पर सराहना की गई।

      शाखा के सचिव जयजीव मिश्रा द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए तानसेन शाखा द्वारा सप्ताह के अंतर्गत बेटियों के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए गए, जिनमें निर्णायको के द्वारा भाग लेने वाली बालिकाओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने की घोषणा की गई, जिन्हें सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में पुरस्कृत किया जावेगा।

समापन समारोह के कार्यक्रम में बेटियों द्वारा बेटियों के संबंध में उद्बोधन और कविता के माध्यम से बेटियों के पढ़ाने व बचाने के संबंध में प्रस्तुतियां दी गई।

       कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजू जैन द्वारा किया गया तथा सह संयोजिका श्रीमती क्रिष्टि गोस्वामी द्वारा पधारे अतिथि, शाखा सदस्यों, बेटियों व परिवार जन का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शाखा की ओर से श्रीमती अर्चना मिश्रा अंजू भार्गव, मंजू त्रिपाठी श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी अंजू जैन नीलू शर्मा डॉ निधि गर्ग रुकमणी जैन सुशीला गुप्ता आभा त्रिपाठी सहित एसके सिंधी गणेशी लाल जैन महेंद्र खुराना अमित महावीर गुप्ता डॉ गौरव सिंघल भार्गव अभय गर्ग यासीन खान मंसूरी अशोक शर्मा संजय श्रीवास्तव दीपक गर्ग एवं अन्य सदस्य विशेष रुप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...