हर खेत तक पहुँचे हरसी हाईलेवल नहर का पानी – भारत सिंह कुशवाह

 संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जिस तरह मुरार विकासखण्ड में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उसी तर्ज पर अब इस क्षेत्र के शत-प्रतिशत गाँवों में हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली के जरिए सिंचाई सुविधा मुहैया कराई जायेगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह ने मुरार विकासखण्ड के शेष गाँवों को हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली से जोड़ने के सिलसिले में बुलाई गई जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा मुरार विकासखण्ड के शेष गाँवों को हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली से जोड़ने के लिये मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही सरकार से धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंचाई की ऐसी कार्ययोजना बनायें, जिससे मुरार विकासखण्ड के हर खेत तक हरसी हाईलेवल नहर का पानी पहुँचे। 

शनिवार को यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री व उपयंत्री मुरार विकासखण्ड में हर गाँव का सर्वे कर यह पता लगाएँ कि वर्तमान में कितने रकबे में हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली का पानी नहीं पहुँचता है। सर्वे के बाद ऐसी कार्ययोजना तैयार करें, जिससे मुरार विकासखण्ड के हर खेत तक हरसी हाईलेवल नहरों से सिंचाई हो सके। 

राज्य मंत्री सवतंत्र प्रभार  कुशवाह ने टिकटोली जल वितरण प्रणाली का काम जल्द से जल्द शुरू करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली से जुड़ी टिकटोली सिंचाई परियोजना के पूरे होने पर लगभग 20 गाँवों की लगभग 2500 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सिंचाई सुविधा से वंचित शेष अन्य 10 गाँवों को भी हरसी नहर प्रणाली से जोड़ने का काम भी साथ-साथ में कराए जाएं। 

ज्ञात हो हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली से जुड़कर मूर्तरूप लेने जा रही टिकटोली जल वितरण प्रणाली से हस्तिनापुर, चकरामपुरा, फुरावली, तोर, मुख्तीपुरा, फूले का पुरा, आरोरा, रेपुरा, लोहारपुरा, सुमावली, बेहट, हरिजनपुरा, गूंजना, इकोना बेहट, गरहोली, दंगियापुरा व दंगियापुरा का चक, टिकटोली, घुसगवां व लाखनपुरा गाँवों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। 

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में राज्य मंत्री  कुशवाह ने ग्रामवार सिंचाई सुविधा की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मुरार विकासखण्ड के लगभग 100 गाँवों में से 70 गाँवों में हरसी हाईलेवल नहर प्रणाली से सिंचाई हो रही है। शेष 30 गाँवों के बचे हुए रकबे को सिंचित करने के लिये जल्द से जल्द कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश  कुशवाह ने बैठक में दिए। साथ ही भरोसा दिलाया इस कार्ययोजना को पूरा करने के लिये धनराशि की कमी नहीं आने दी जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

10 जनवरी 2025, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...