कड़ी सुरक्षा में ग्वालियर पहुंची कोविशील्ड की पहली खेप, हेल्थ सिटी सेंटर में रखी गई वैक्सीन

 रविकांत दुबे AD News 24 

ग्वालियर। कोविशील्ड की पहली खेप आखिरकार आज दोपहर 1.10 बजे ग्वालियर पहुंची। बेहद कड़े सुरक्षा के घेरे में लाई गई वैक्सीन की खेप को में सिटीसेंटर के (डबल्यूएचटीसी) हेल्थ सेंटर में बनाये गये वैक्सीन सेंटर में रखा गया है। दो दिन बाद से इसके टीके लगना शुरू होगें। जानकारी के अनुसार पुणे से कोविशील्ड लेकर निकला ट्रक बीती शाम झांसी पहुंचा था। यहां से आज सुबह 9 बजे ग्वालियर के लिये रवाना हुआ, जो दोपहर 12.30 बजे वैक्सीन की खेप पुलिस सुरक्षा में सिटी सेंटर स्थित हेल्थ पहुंची। वैक्सीन पहुंचने पर मौजूद अधिकारियों ने वैक्सीन वेन की पूजा अर्चना की हैं।

अफसरों की मौजूदगी में वैक्सीन को अनलोड कर के हेल्थ सेंटर में रखा

सिटी सेंटर पर पुलिस प्रशासन ने आला अफसरों की मौजूदगी में वैक्सीन को अनलोड कर के हेल्थ सेंटर में रखा गया। बताया गया कि 16 जनवरी से विधिवत ग्वालियर समेत पूरे देश में इसका टीकाकरण शुरू होगा। वैक्सीन की खेप ग्वालियर-चंबल के साथ साथ सागर भी यही से भेजी जाएगी इसके लिये ग्वालियर में 6 अस्पताल चिन्हित किये गये है जहां प्रत्येक को 0.5 एमएल का डोज दिया जाएगा।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...