चेंबर का नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन 24 को , क्रिकेट मैच भी होंगे

 रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों और परिजनों का एक नववर्ष मिलन समारोह 24 जनवरी को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें जहां एमपीसीसीआई क्रिकेट प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच के आयोजन होंगे वहीं एक कार्निवाल भी आयोजित होगा। 

उक्त जानकारी आज मप्र चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विजय गोयल संयुक्त अध्यक्ष एवं आयोजन संयोजक प्रशांत गंगवाल संयुक्त सचिव एवं सहसंयोजक ब्रजेश गोयल कोषाध्यक्ष एवं सहसंयोजक  वसंत अग्रवाल क्रिकेट मैच आयोजन संयोजक दीपक अग्रवाल और संदीप अग्रवाल ने पत्रकारों को देते हुये बताया कि क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी और एक एक्सट्रा खिलाडी होगा। प्रत्येक मैच आठ ओवर का होगा। एक ओवर में छह गेंद और वह भी टेनिस बॉल से होंगे। क्रिकेट मैच आयोजन में जहां रनिंग ट्रॉफी रहेगी वहीं उप विजेता सहित खेलने वालों और उत्कृष्ट खिलाडियों को इनाम भी दिये जायेंगे। उन्होने बताया कि सभी खिलाडी किट में रहेगे जो कि आईपीएल जैसी अलग अलग रंगों से तैयार की गई है। इस अवसर पर एक कार्निवाल भी होगा जिसमें फूड स्टॉल और गेम्स स्टॉल भी लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार के कार्निवाल में आगरा के प्रसिद्ध केटीडब्ल्यू कैटर्स को आमंत्रित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि चेंबर के कार्यक्रमों का शुभारंभ सुबह सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। वहीं जिले के विधायक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी क्रिकेट लीग और कार्निवाल में आमंत्रित किया गया है। अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि समापन में मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वह पुरस्कार वितरण भी करेंगे। अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिये समितियां गठित कर ली गई है। इस अवसर पर संजीव पारिक सहित अन्य समिति सदस्य भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...