कैट का नववर्ष मिलन समारोह कल : एडीएम किशोर कान्याल को आईएएस अवार्ड होने पर किया जायेगा सम्मान

 रविकांत दुबे  AD NEWS 24

 ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा नववर्ष मिलन समारोह 10 जनवरी 2021 रविवार को दोपहर 12 बजे वीनस वैंकट, विक्की फैक्ट्री चैराहे पर आयोजित किया गया है। कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, कार्यक्रम संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष विवेक जैन, सहसंयोजक समीर अग्रवाल ने बताया कि 10 जनवरी को कैट ने अपना एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर को ग्वालियर में राजधानी एक्सप्रेस स्टॉपेज के लिए धन्यवाद दिया जायेगा। साथ ही ग्वालियर-मुम्बई विमान सेवा प्रारंभ हो रही है, उसके लिए भी उनका अभिनंदन किया जायेगा।

 ग्वालियर एडीएम  किशोर कान्याल का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर कैट उनका अभिनंदन करेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री  भारत सिंह कुशवाह, ओपीएस भदौरिया, विशिष्ट समारोह गौरव के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 कार्यक्रम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के ग्वालियर में 600 से भी अधिक नये सदस्य बनाये गये हैं, उन्हें प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सतीश सिंह सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक एवं कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। 

 कैट ग्वालियर के पदाधिकारियों ने कैट के जो नये सदस्य बने हैं उनसे आग्रह किया है कि वे समय पर पधारें और कार्यक्रम को गरिमामयी संपन्न कराने में अपना योगदान दें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...