रविकांत दुबे AD NEWS 24
ग्वालियर | विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल ऑडिट विभाग द्बारा 25 एचपी तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं पर वर्ष 2015 से उपभोक्ता की बढी एमडी के आधार पर लाखों रूपये की बिलिंग कर दी थी, जिसके संबंध में एमपीसीसीआई द्बारा पिछले 06 माह से लगातार पत्राचार किया जा रहा था| एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात कर, इस पर आपत्ति जताते हुए मांग की थी कि केवल जिस माह की एम.डी. बढी हुई है, उसी माह की बिलिंग की जाना चाहिए| ऊर्जा मंत्री- प्रद्युम्न सिंह तोमर द्बारा एमपीसीसीआई की मांग पर सहमति जताते हुए बिजली कंपनी को निर्देशित किया गया था|
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) के प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है| एमपीसीसीआई की मांग पर बिजली कंपनी के भोपाल मुख्यालय द्बारा इस पर निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि केवल एमडी बढे हुए माह की प्रचलित टैरिफ के अनुसार वसूल की जाए| बिजली कंपनी द्बारा जारी किये गये निर्देश से औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी|
एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों ने इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें