रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर |आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये सम्पूर्ण प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्वालियर में आयोजित रोजगार मेले में 567 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। ग्वालियर का रोजगार मेला भानु शर्मा के लिये भी खुशी का संदेश लेकर आया। अब भानु आत्मनिर्भर बन गया है। हर युवा जब आत्मनिर्भर होगा तभी प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।
ग्वालियर के गदाईपुरा निवासी श्री भानु शर्मा ने 10वीं पास कर इलेक्ट्रोनिक से आईटीआई की और रोजगार की तलाश में लग गया। ग्वालियर में आयोजित रोजगार मेले में भानु भी अपने प्रमाण-पत्रों के साथ पहुँचा। उसे उम्मीद थी कि शायद कोई कंपनी उसे रोजगार उपलब्ध करायेगी। भानु की उम्मीद सही निकली और उसे गुडगाँव की गोबरेल ऑटो पार्ट्स कंपनी में 11 हजार रूपए प्रतिमाह की नौकरी मिल गई।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जब भानु शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा तो भानु गदगद हो गए और तत्काल अपने मोबाइल से अपने परिजनों को नौकरी मिलने की खुशखबरी दी। भानु शर्मा अपने घर के सबसे बड़े सुपुत्र हैं। उनके दो भाई और दो बहनें हैं। भानु का कहना है कि उसके पिता ट्रक ड्रायवर हैं और रात दिन मेहनत कर अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहे हैं। मुझे नौकरी मिलने से मेरे परिवार को एक संबल मिलेगा।
भानु शर्मा का कहना है कि रोजगार मेलों से हम जैसे अनेक युवाओं को नौकरी मिल रही है। इस प्रकार के मेले निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए, ताकि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिलता रहे। जिला प्रशासन द्वारा ग्वालियर में व्यापक प्रचार के बाद लगे इस मेले से अनेकों युवाओं को रोजगार मिल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें