बैजाताल में नौकायन आनंद ले सकेंगे नगरवासी, ऊर्जा मंत्री तोमर एवं सांसद शेजवलकर ने किया नौकायन का शुभारंभ

 रविकांत दुबे AD News 24



ग्वालियर ।  ग्वालियर में सैलानियों को आकर्षित करने एवं ग्वालियर शहर के नागरिकों को एक अच्छा पर्यटन स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक जलाशय बैजा ताल में आज प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नाव में बैठकर बैजाताल में नौकायान प्रारंभ कराया। 

बैजाताल में नौकायन प्रारंभ कराते समय ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिससे सैलानी ग्वालियर के लिए आकर्षित होंगे। इस सबके बीच अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि नौकायन के समय सैलानी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं। 

सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर के नागरिकों को भी एक अच्छी सुविधा मिलेगी तथा शहर वासी एवं उनके बच्चे यहां आकर नौकायान का आनंद ले सकेंगे। सभी शहरवासी यह सुनिश्चित करें कि नौकायान करते समय कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक उपाय जरूर अपनाएं। 

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर शहर के नागरिकों की हमेशा से एक इच्छा रही है कि शहर में नौकायान की सुविधा नागरिकों को मिले, इसके साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों का भी विकास किया जाए जो कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कार्यक्रम में बताया कि नगर निगम द्वारा पुन: बैजाताल में नौकायन प्रारंभ किया गया है। कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए शहर के नागरिकों को नौकायन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। निगम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी प्रबंध किए गए हैं। शहरवासियों के लिये जलविहार, बैजाताल को देखने के साथ-साथ नौकायन का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। 

नौकायन के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सभापति श्री राकेश माहौर एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, सुश्री शिराली रूनवाल तथा पूर्व एमआईसी सदस्य एवं पार्षद गण श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्री धर्मेंद्र राणा, श्री दिनेश दीक्षित, श्री जगत सिंह कौरव, श्री मुकेश परिहार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं सैलानी गण उपस्थित रहे। 

अतिथियों ने उठाया नौकायन का आनंद 

नगर निगम द्वारा बैजाताल में प्रारंभ की गई नौकायन का शुभारंभ करने के पश्चात अतिथियों ने नौकायन का आनंद भी उठाया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने एक ही नाव में बैठकर नौकायन का आनंद उठाया। इसके साथ ही निगम सभापति, नेता प्रतिपक्ष और एमआईसी सदस्यों और पार्षदों ने भी नौकायन का आनंद लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...