मुख्यमंत्री कल रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे ग्वालियर आएंगे,कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी


रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। शुक्रवार को फूलबाग मैदान, एयरपोर्ट, आरोग्यधाम, मोतीमहल सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एडीएम रिंकेश वैश्य ने सुबह लेकर शाम 5 बजे तक लगभग सभी स्थानों का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे ग्वालियर आ जाएंगे। कलेक्टर ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर 32 अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी अधिकारी और विभाग तैयारी में लगे हैं। सिविल एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एसडीएम पुष्पा पुषाम, तहसीलदार नवनीत शर्मा और नायब तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर को दी गई है। वीआइपी कारकेड के साथ एसडीएम अश्विनी रावत और अपर तहसीलदार सीताराम वर्मा कानून व्यवस्था संभालेंगे। मोतीमहल में मीटिंग सहित अन्य कार्यक्रम के दौरान एसडीएम प्रदीप शर्मा, तहसीलदार रामनिवास सिकरवार, नायब तहसीलदार महेश कुशवाह और ज्योति जाटव व्यवस्था संभालेंगे। महाराज बाडा पर अपर तहसीलदार ममता शाक्य, नायब तहसीलदार कुलदीपक दुबे कानून व्यवस्था को देखेंगे। फूलबाग मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में एसडीएम प्रदीप तोमर, तहसीलदार अनिल राघव, अपर तहसीलदार शिवदयाल धाकड, शारदा पाठक, प्रतिज्ञा शर्मा, नायब तहसीलदार धीरेंद्र गुप्ता,विश्राम सिंह बघेल और श्यामू श्रीवास्तव व्यवस्थाएं संभालेंगे। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में होने वाले कार्यक्रम में एसडीएम यूनुस कुर्रेशी, नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी व्यवस्थाएं सही रखेंगे। वहीं कई स्थानों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...