अच्छी खबर: 11 महीने में पहली बार कोरोना से मध्यप्रदेश में कोई मौत नहीं, 22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला

कोरोना महामारी का दौर वर्ष 2020 में भले ही बुरा बीता हो, लेकिन 2021 का दौर सुखद शुरुआत लेकर आया है। जनवरी में देश को कोरोना की दो वैक्सीन मिलीं। वहीं फरवरी के पहले हफ्ते में एक और अच्छी खबर आ गई। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की जान नहीं गई। यह जानकारी स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन से मिली है।

25 मार्च 2020 के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है, जब प्रदेश में एक भी कोविड मौत नहीं है। बीते 11 महीने से हर दिन कोई न कोई मरीज इस संक्रमण से मर रहा था। कई बार ऐसे मौके भी आए, जब एक मौत हुई, लेकिन शून्य मौत का आंकड़ा पहली बार आया है। 52 में से 22 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला। ज्यादातर जिले ऐसे हैं, जहां एक या दो संक्रमित ही सामने आए।

जबकि प्रदेश में अभी हर दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल जांचे जा रहे हैं। हालांकि एक्टिव केस अभी सभी जिलों में हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 625 मरीज भर्ती हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से पहली मौत उज्जैन में 25 मार्च को हुई थी, 3820 लोग जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश के 6 बड़े हाॅट स्पॉट, जहां कोरोना से मौतें थमीं

इंदौर- ​​​​​​​10 दिन से कोविड मरीज की मौत नहीं

खंडवा- 47 दिन से 0 मौतें

जबलपुर- 26 जनवरी से शून्य

ग्वालियर- 4 दिन से जीरो

भोपाल- 2 दिन से मौतें शून्य

खरगोन- 9 जनवरी से 0                                      (स्रोत रू स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार)

अस्पतालों में अब सन्नाटा, बेड खाली

बीते साल सितंबर का महीने कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर था। तब प्रदेश में सर्वाधिक 922 मौतें हुई थीं और 64082 संक्रमित मिले थे। हालात अब एकदम अलग हैं। भोपाल के कोविड अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं। सितंबर में रहने वाली 8 से 10ः की संक्रमण दर अब सिमटकर 1.1ः रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...