उत्तराखंड आपदा में 125 लोग अभी भी लापता

 देहरादून: उत्तराखंड  के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को अचानक आई विकराल बाढ़ से दो हाइड्रोलिक पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 125 से ज्यादा मजदूर लापता हो गए. प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अभी तक आपदा में 10 व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं.

125 लोग लापता, 16 को बचाया

सीएम ने कहा कि सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, NDRF, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स और पुलिस के जवान बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं और तपोवन में स्थित जिन दो सुरंगों में मजदूर फंसे हुए हैं वहां मुस्तैदी से बचाव कार्य चल रहा है. करीब 1 घंटे पहले तक ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर करीब 150 मीटर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग करीब 250 मीटर लंबी है. अभी तक 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...