सासंद सिंधिया कल 14 फरवरी से दो दिन के ग्वालियर दौरे पर

रविकांत दुबे AD News 24

 

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 फरवरी से दो दिन के ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। वे रविवार को भोपाल से दोपहर 3.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेेंगे इसके बाद गोले का मंदिर स्थित एक होटल में आयोजित डॉक्टरों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर ग्वालियर व्यापार मेला पहुंचकर शिल्प बाजार के सामने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

सिंधिया शाम 5.55 बजे जेएएच में ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करेंगे इसके बाद शाम 7 बजे फूलबाग रोड स्थित एक होटल में आयोजित परिवहन यातायात सेमीनार में शामिल होंगे। गांधी नगर और गांधी रोड पहुंचकर दो परिवारों में शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। वहीं सिंधिया दूसरे दिन सोमवार को सुबह 10.50 बजे विक्की फैक्ट्री स्थित वीनस बैंक्विट में शहर के विकास पर चर्चा करेंगे। दोपहर 12.15 बजे जयविलास पैलेस में लोगों से मुलाकात के बाद दोपहर 2.20 बजे शनिचरा मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...