रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह कल 17 फरवरी की सुबह श्री धाम एक्स्प्रेस से प्रातः 6.45 बजे भोपाल से ग्वालियर आयेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन ग्वालियर के संभाग अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया की दो दिवसीय दौर पर अजीत सिंह 17 को मुरेना जिला के जोरा मै के जिला सम्मेलन मै भाग लेंगे जहां स्कूल संचालन मै आरही कठिनाई पर चर्चा करेंगे।श्री सिंह शाम को वापस ग्वालियर आयेंगे जहा वे विश्राम करेंगे । 18 की सुबह भिंड के लिए रवाना होंगे । जहां होने जा रहे सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।
ग्वालियर आगमन पर उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जायेगा। संभागीय अध्यक्ष अनिल दीक्षित, जिला अध्यक्ष कोशलद्र सिंह, गोविंद सिंह, के के श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, नरेश श्रीवास्तव,, राज करण सिंह भदोरिया, निर्देश शर्मा, डी के सक्सेना, पुरशोत्म शर्मा, अमन चैधरी, पवन गोले, रवि कांत दुबे सहित पदाधिकारियाँ ने स्वागत करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें