कोरोना संक्रमण ने ग्वालियर में पैर पसारने शुरू किये, निकले 18 संक्रमित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कोरोना संक्रमण ने ग्वालियर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कई दिन से जिले में संक्रमित मरीज दो-तीन ही सामने आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को 18 संक्रमित सामने आए। इससे पहले 19 जनवरी काे 19 मरीज मिले थे। यानी 37 दिन बाद फिर काेरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। गुरुवार को मिले संक्रमितों में थाटीपुर के दो परिवार के 5 लोग शामिल हैं। ये लोग हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं।

ग्वालियर में मिले मरीजों में से जीआरएमसी के वायरोलॉजीकल लैब की जांच में 9 तथा जिला अस्पताल मुरार की जांच में 9 मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। प्राइवेट लैब और जेएएच के रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 18012 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 309 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

24 दिसंबर को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंची थी। कोरोना के मरीजों संख्या 18 हजार के पार पहुंचने में 63 दिन का वक्त लग गया। इससे पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार से 17 हजार तक पहुंचने में 21 दिन का समय लगा था जबकि 12 हजार से 13 हजार पहुंचने में 21 दिन का समय लगा था।

मरीजों की संख्या बढ़ी तो... कंटेनमेंट जोन भी बनेंगे

ग्वालियर जिला प्रशासन एक बार फिर सख्ती बरतने की तरफ बढ़ रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि फिलहाल एक सप्ताह तक यहां मिलने वाले मरीजों की संख्या को देख रहे हैं। यदि मरीजों की संख्या बढ़ती गई तो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने से लेकर बाजारों तक सख्ती की जाएगी। महाराष्ट्र के मुंबई और ज्यादा संक्रमण वाले शहरों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग तथा रिकॉर्ड मेंटेन करना शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...