जेवर पुलिस को लगाये गये कोविड-19 के टीके

अजय अहिरवार AD News  24



जेवर। कोरोना काल जैसी महा मारी मे एक योध्दा की तरह लोगो की सुरक्षा करने वाले पुलिस जवान अपनी जान की परवाह किये बगेर कोरोनो मे अपनी सेवा देते रहे।शासन के द्वारा सभी को कोविड-19 के टीके लगाये जाए,ऐसे अभियान के चलते आज चंदेरा थाना के अन्तर्गत जेवर चौकी के समस्त स्टाफ पुलिस बल को आज स्वास्थ केंद्र जतारा मे कोविड-19 की वेक्सीन के टीके लगाये गये।जिसमे जेवर चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़,एच सीएम मातादीन यादव,आरक्षक अभिनेष यादव,आरक्षक,जयकान्त प्रजापति,तेजराम अहिरवार,लाखन सेंगर अर्गल आलोक सेंगर आदी उपस्थित रहे व सभी ने कोविड-19 का टीका लगवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...