महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बंद 20 को, 18 फरवरी को शाम 4 बजे महाराज बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 20 फरवरी को शहर बंद कराया जाएगा। ये बंद प्रदेश स्तरीय है और ग्वालियर में इसके लिए मंगलवार को साधारण सभा की बैठक बुलाकर तैयारियां की गईं। पार्टी के शहर अध्यक्ष ने कहा कि 20 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बाजार बंद कराए जाएंगे। पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जनता इस महंगाई से त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। श्री शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को शाम 4 बजे महाराज बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा निकाली जाएगी। शहर जिला कांग्रेस अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि जिन लोगों ने प्रलोभन, सत्ता के लालच में कांग्रेस छोड़ी है उन लोगों को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा और जो लोग पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अनुशासन समिति के संयोजक चंद्रमोहन नागौरी ने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय कर प्रस्ताव पास किया है कि कांग्रेस संविधान में जो नियम निर्धारित किए गए है उनके अनुरूप पार्टी के निर्णय की अवहेलना न की जाए। वरना सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...