बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 20 फरवरी तक

प्रवेश प्रजापति संभाग हेड सागर AD News 24

निवाड़ी । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर  आशीष भार्गव के निर्देशन में निवाड़ी जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 25 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 फरवरी तक प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक सभी कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकी  अवकाश छोड़कर) किसानों का पंजीयन किया जायेगा। निवाड़ी जिले में गेहूं के पंजीयन कराने के लिये 23 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु सभी कृषकों को पंजीयन कराना आवश्यक है, जिससे किसान का पंजीयन पर्ची के आधार पर उपार्जन किया जा सकेगा।

    पंजीयन के लिये किसानों को आवेदन के साथ आधार नं., समग्र आईडी., मोबाईल नं., बैंक खाता नं. हेतु बैंक पासबुक की प्रति, भूमि खाते से संबंधित खसरा, ऋण पुस्तिका साथ अवश्यक लायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...