राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 परिप्रेक्ष्य में शिक्षक - शिक्षा : चुनौतियां एवं समाधान संगोष्ठी 26 को

रविकांत दुबे AD News 24



ग्वालियर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मप्र एवं जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 फरवरी को एक दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी गालव सभागार में आयोजित की गई है। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री के रघुनंदन उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी का विषय है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक - शिक्षा : चुनौतियां एवं समाधान। 

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयोजक डॉ. कृष्णकांत शर्मा, जीवाजी विवि के डीटीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर , डॉ. एसके द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला करेंगी। कार्यक्रम में शिक्षा विद प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में नई राष्ट्रीय  शिक्षा नीति पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति में कई बदलाव किये जा रहे है जिसमें जहां स्किल्ड शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं प्राथमिक शिक्षा भी क्षेत्रीय भाषा में कराये जाने की बात पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक चल रही मेकाले की शिक्षा पद्धति को हम देख ही रहे हैं इसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इसी के चलते केन्द्र की सरकार ने एक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया। इसे वैसे लागू तो कर दिया गया है लेकिन अब संगोष्ठी के माध्यम से निकल कर आने वाले सुझावों पर भी विचार कर उन्हें कैसे जोडा जाये या किसी विंदु को हटाया जाये इस पर विचार विमर्श होगा। इस अवसर पर जीवाजी विवि की कार्यपरिषद सदस्य श्रीमती संगीता कटारे, शिवेन्द्र सिंह राठौर, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि के कार्यपरिषद सदस्य डॉ. चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, विभाग संयोजक विद्या भारती डॉ.अवधेश त्यागी भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...