गुलिस्तां 2021’ : हरीतिमा से खुशहाल बनेगा ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री तोमर

 एसपी ने किया पुरस्कार वितरण

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्तमान परिस्थितियों में शुद्ध आहार एवं शुद्ध विहार अपनाने पर जोर देते हुए कहा है कि ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारी प्राचीन संस्कृति में आहार, व्यवहार, विचार, विहार की शुद्धता प्रतिपादित की गई है, लेकिन इस समय पेड़-पौधों की संख्या घटने से असंतुलन निर्मित हो गया है। कीटनाशकों एवं खाद के प्रचुरता से इस्तेमाल से यह प्रतिकूल परिस्थिति बनी है। ऐसी स्थिति में ’गुलिस्तां 2021’ जैसे आयोजन बागवानी व उद्यानिकी को प्रोत्साहित करने में महती भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय मंत्री तोमर ने उक्त उदगार आज कैट महिला विंग एवं राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित ’गुलिस्तां 2021’ के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। गुलिस्तां 2021 में औद्योगिक गार्डन, संस्थागत गार्डन, होम गार्डन, कट फ्लोवर टयूब रोज, फ्लोवर अरेंजमेंट फ्री स्टाइल, कट फ्लोवर स्केप, फ्रूट्स इन पाॅट, हैंगिंग बास्केट जैसी विभिन्न किस्म की बागवानी स्पर्धाएं आयोजित की गईं।

 केंद्रीय मंत्री तोमर ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए इस बात पर प्रसन्नता जताई कि बागवानी के प्रति ग्वालियरवासियों में रूचि बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम अपनी खेती व बागवानी से जुड़ी जरूरतों को जैविक पद्धति से पूरा करें, या फिर फर्टिलाइजर व पानी का उपयोग कम से कम हो। उन्होंने कहा कि आजकल किचिन गार्डन का कन्सेप्ट भी बढ़ रहा है। जिस समय हमारे घर में लगे पौधे में फूल आते हैं तो मन को प्रसन्नता होती है और मन में सकारात्मक विचार आते हैं व हम प्रगति की ओर उन्मुख होते हैं। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के डाॅं. दिलीप रानाडे ने की।

 शाम को गुलिस्तां 2021 के समापन पर प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ किशोर कान्याल के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की अध्यक्षता में पुरूष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर कान्याल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें रेगिस्तान में जाने पर हरियाली के महत्व का अहसास होता है। गुलिस्तां 2021 जैसे आयोजन ग्वालियरवासियों में हरीतिमा व उद्यानिकी के प्रति रूझान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैट महिला विंग एवं अन्य सभी सहयोगी संगठनों के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि पनिहार के समीप रायपुर ग्राम में नीम पर्वत पर पांच हजार पौधों से शुरूआत की गई थी, आज वहां 25 हजार पौधे हैं। ग्वालियर में इस तरह के 65 स्थान चिन्हित कर वहां हरीतिमा आच्छादित की गई है। इन स्थलों को टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में विकसित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि अच्छी किताबें पढ़ने, मधुर संगीत सुनने एवं बेहतर गार्डनिंग करने से व्यक्ति सदैव गुडफील महसूस करता है। हमारे आसपास अच्छा माहौल रहने से मस्तिष्क भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि गुलिस्तां जैसे आयोजनों का ही सुफल है कि ग्वालियर का कल्चर चेंज हो रहा है।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में कैट की मप्र इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में बताया कि विगत दस वर्षों से ग्वालियर में इस गार्डनिंग कंप्टीशन एवं बागवानी प्रदर्शनी गुलिस्तां का आयोजन किया जा रहा है जिसे ग्वालियरवासियों एवं विभिन्न संस्थाओं का जबर्दस्त प्रतिसाद मिला है। उन्होंने कहा कि हम ग्वालियर को बगीचों का शहर बनाने का सपना रखते हैं। हम शहर के कुछ चैराहों पर गार्डनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। कृषि विवि से कैट ने स्टार्टअप के लिए 25 करोड़ रूपए का एमओयू साइन किया है। इसी वर्ष विश्व पर्यटन दिवस पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से चर्चा कर टूर एण्ड टेवल पर केंद्रित एक बड़ा आयोजन करने की भी प्लांिनंग है। उन्होंने संकल्प जताया कि गुलिस्तां के आयोजन को निरंतर जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर कृषि विवि के डाॅ. राजेश लेखी एवं होटल सेंटल पार्क के जीएम प्रीतम खन्ना ने भी विचार व्यक्त किए।

  प्रारंभ में कैट महिला विंग की जिला संयोजिका श्रीमती रितिका गुप्ता ने गुलिस्तां 2021 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 गुलिस्तां 2021 के ये रहे विजेता

कैटेगिरी एफ वनरू प्रथम डीपीएस, द्वितीय प्रेमचंद, तृतीय डीपीएस, एफ टू प्रथम डीपीएस, द्वितीय डीपीएस रायरू, एफ 7 प्रथम रचनासिंह, द्वितीय डीपीएस रायरू, तृतीय हरीशजी, एफ 8 प्रथम गोदरेज, एफ 9 प्रथम डीपीएस, द्वितीय अनुराधा माहेश्वरी, तृतीय उर्मिला सोमानी, एफ 10 प्रथम बाबूलाल, द्वितीय बाबूलाल माली, एफ 11 प्रथम डीपीएस रायरू, द्वितीय अनुराधा माहेश्वरी, तृतीय डीपीएस रायरू, एफ 12 प्रथम गोदरेज, द्वितीय डीपीएस रायरू, तृतीय गोदरेज, एफ 13 प्रथम अनुराधा माहेश्वरी, द्वितीय गोदरेज, तृतीय गोदरेज, एफ 14 प्रथम डीपीएस, द्वितीय छाया मिश्रा, एफ 15 प्रथम अनुराधा माहेश्वरी, द्वितीय उर्मिला सोमानी, तृतीय प्रेमचंद, एफ 16 प्रथम डीपीएस, द्वितीय उर्मिला सोमानी, एफ 17 प्रथम रचना सिंह, द्वितीय अनुराधा माहेश्वरी, तृतीय रचना सिंह, एफ 20 प्रथम डीपीएस, द्वितीय अनुराधा माहेश्वरी, एफ 21 द्वितीय अनुराधा माहेश्वरी, एफ 22 प्रथम गोदरेज, एफ 23 प्रथम डीपीएस, द्वितीय डीपीएस रायरू, तृतीय मोहनसिंह, एफ 24 प्रथम मानव, द्वितीय अरूण राउत, एफ 26 प्रथम राजीव करण, तृतीय अरूण राउत, एफ 27 प्रथम राजीव करण, तृतीय रचनासिंह, एफ 28 प्रथम अरूण राउत, द्वितीय राजीव करण, तृतीय रचनासिंह, एफ 29 प्रथम मानव, द्वितीय मोहिनी गोयल, तृतीय राजीव करण, एफ 30 प्रथम राजीव करण, एफ 31 प्रथम सतीष रावत, एफ 32 प्रथम राजीव करण, द्वितीय अरूण राउत, एफ 33 प्रथम अनुराधा माहेष्वरी, एफ 34 द्वितीय अनुराधा माहेष्वरी, तृतीय सुनीता शर्मा, एफ 35 प्रथम अनुराधा माहेश्वरी, द्वितीय डीपीएस रायरू, तृतीय अनुराधा माहेश्वरी, एफ 36 प्रथम डीपीएस, द्वितीय डीपीएस रायरू, तृतीय सुनीता शर्मा।

   इन्हें भी किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में सहयोगी बने रोटेक्ट क्लब आॅफ प्रेस्टीज, ग्वालियर के छात्रों, माई टेवल्स एक्सेज, सूर्या रोशनी, सेंटल पार्क, संावरिया सेठ, श्रीराम सेल्स काॅर्पों आदि के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह रितिका गुप्ता, ममता अग्रवाल, अंजू गुप्ता, रीना गांधी, प्रिया दास ने भेंट किए। बागवानी के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए अरूण राउत, स्वयंसिद्धा स्वसहायता समूह की श्रीमती महिमा तारे, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एनएन लाहा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सोलंकी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभय दुबे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...