भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जनता से 20 फरवरी को स्वेच्छानुसार आधे दिन क प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान सोमवार को किया. मध्य प्रदेश में ‘पावर पेट्रोल’ के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध स्वरूप, जनता को राहत प्रदान करने की मांग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है.’’
उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा नीत सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है. जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है. जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे, वो आज जनता को रोज महंगाई की आग में झोंक रहे हैं.’’
20 फरवरी को बंद रहेंगी दुकाने, बंद रहेंगे बजार
18 फरवरी को बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कंाग्रेस की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी से प्राप्त परिपत्र के दिए गए निर्देषानुसार 20 फरवरी को को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस पर मंहगाई की मार को लेकर मप्र बंद के अव्हान के अनुरूप ग्वालियर बंद किया जाएगा साथ ही किसानो के समर्थन मंे पदयात्रा की जाएगी। 18 फरवरी को सांयकाल 4 बजे महाराज बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें