कैट के पदाधिकारियों ने बंद के लिए विभिन्न बाजारों में किया जनसंपर्क और बंद के लिए मांगा जनसमर्थन
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा जीएसटी के कडे प्रावधानों के संबंध में 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद को लेकर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, अजय मेहता, दिलीप पंजवानी सहित अनेक पदाधिकारी बंद के लिए जनमर्थन मांगने विभिन्न बाजारों में गये और जीएसटी के कठिन नियमों का हवाला देते हुए भारत व्यापार बंद में सहयोग करने का निवेदन किया। नया बाजार होलसेल कपडा मार्केट के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण दास गर्ग, महामंत्री विजय जाजू, अंकुर अग्रवाल विजय गुप्ता, बसंत अग्रवाल, अमित बत्रा, सुनील सरावगी, राजकुमार गुप्ता, अमित बंसल, राजकुमार गर्ग आदि ने कैट टीम को आश्वस्त किया कि यह व्यापारियों की लडाई है। व्यापारी खुद बहुत परेशान है। अतः 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद में नया बाजार भी अपना समर्थन करते हुए होलसोल कपडा मार्केट पूर्णतः बंद रखेगा। इसी संदर्भ में टीम लोहिया बाजार पहुंची और संजय कट्ठल अध्यक्ष लोहा व्यवसाई संघ, सचिव निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अंकेक्षक गोविन्द मंगल, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन जी, मोहन अग्रवाल जी आदि से समर्थन मांगते हुए बंद का अनुरोध किया। उसके पश्चात टीम टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन के पास पहुंची और वहां आशीष जैन की दुकान पर टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव उमेश मंगल, कोषाध्यक्ष गौरव बंसल, कार्यकारिणी सदस्य अजीत जैन आदि से भेंट कर 26 फरवरी के बंद के लिए समर्थन मांगा। तत्पश्चात ग्रेटर ग्वालियर सेनेट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, राजू, आशुतोष द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल आदि की दुकान पर पहुंचे और बंद के लिए समर्थन मांगा।
सभी बाजारों के पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का समर्थन किया। अतः नया बाजार, लोहिया बाजार, टिम्बर मर्चेन्ट एसोेसिएशन, सेनेट्री एसोसिएशन सभी बंद रहेंगे। इससे पूर्व भी दाल बाजार एवं सराफा बाजार सहित अनेक बाजारों ने बंद को समर्थन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें