जीएसटी के विरोध में कैट का भारत बंद 26 को,बंद से मेडीकल और पेट्रोल पंपों को छूट

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीएसटी के प्रावधान में व्यापारियों को परेशान करने वाली धाराओं को पुनरू लगाकर इंस्पेक्टर राज को प्रभावी बनाये जाने के विरोध में आगामी 26 फरवरी को कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आव्हान पर भारत बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद में ग्वालियर भी कैट के सदस्य व्यापारियों के साथ ग्वालियर जिले की लगभग सभी अन्य व्यापारिक संगठन अपने संस्थान बंद रखेंगे। बंद से मेडीकल और पेट्रोल पंपों को छूट प्रदान की गई है। उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि केन्द्र की सरकार जब से जीएसटी को लेकर आई उसके बाद से उसमें लगभग 950 संशोधन किये जा चुके हैं। पहले यह संशोधन व्यापारिक संगठनों के सुझावों पर किये जाते थे लेकिन अब जो संशोधन किये जा रहे हैं उसमें व्यापारी नियमों में फंसते हुये नजर आ रहे हैं। इन सबको लेकर कैट के आव्हान पर भारत बंद का आव्हान किया गया है। 

बंद में मध्यप्रदेश के भी सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसे लेकर कैट ने सभी बाजारों जहां तक कि मप्र चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से भी बंद का समर्थन करने का अनुरोध किया है। लेकिन चैंबर ने इसके लियो हां और ना का कोई जबाब नहीं दिया है जबकि महानगर की लगभग अन्य सभी बाजारों के संगठन बंद का समर्थन कर रहे हैं और वह कैट के साथ में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। पत्रकार वार्ता में संयुक्त सचिव मयुर गर्ग, उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चैरसिया, उपाध्यक्ष विवेक जैन, संजय कठठल,जेपी गोयल, राहुल अग्रवाल, समीर अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, रीना गांधी, कविता जैन, ललित नागपाल आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...