कैट के भारत व्यापार बंद में 2 बजे तक बंद रहेगा बाजार

रविकांत दुबे AD News 24

 
Sandhyadesh

32 बाजार संयोजकों ने किया निर्णय
ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 26 फरवरी को जीएसटी के प्रावधानों को लेकर ’’भारत व्यापार बंद’’ के लिये आज 32 बाजार संयोजकों की बैठक माधव मंगल प्लाजा जयेन्द्रगज पर आयोजित की गई। 
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सभी बाजार संयोजकों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और 26 फरवरी के लिये बंद का समर्थन मांगा। बैठक का संचालन जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया । बैठक में महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
कैट द्वारा विभिन्न बाजारों के जिला संयोजक नियुक्त किये जा रहे हैं, इस संबंध में 32 बाजारों के जिला संयोजक नियुक्त किये गये जिसमें जयेन्द्रगंज बाजार संयोजक श्री साकेत आनन्द, इंदरगंज के बाजार संयोजक  संजय जैन, सराफाबाजार के बाजार संयोजक  सुरेश बिंदल, नई सडक के बाजार संयोजक  आशीष जैन, सह संयोजक  गालब शिवहरे, ग्रेटर ग्वालियर खेरिज किराना संघ के अध्यक्ष दिलीप खण्डेलवाल, सचिव पारस जैन, दानाओली बाजार संयोजक  पारस जैन, जनकगंज बाजार संयोजक  दिलीप खण्डेलवाल, छत्रीबाजार बाजार संयोजक  नवीन जी, जनकगंज सह संयोजक  अनिल मलिक, मोर बाजार संयोजक  अर्जुन जैसवानी,  मनोज ढीगरा, दौलतगंज संयोजक  आसुतोष द्विवेदी, ग्रेटर ग्वालियर मोबाइल एसोसियेशन संयोजक  नितिन कालानी, ग्वालियर ग्रेटर प्रिटिंग प्रैस एसोसियेशन सचिव  राजेश बाबू जैन, थाटीपुर बाजार संघ के संयोजक  धमेन्द्र अग्रवाल, दाल बाजार संयोजक  दिलीप पंजबानी, गांधी मार्केट बाजार संयोजक  गिरधारीलाल चावला, सह संयोजक  प्रदीप भवानी, टोपी बाजार के बाजार संयोजक  कृष्ण बिहारी गोयल आदि ने 26 फरवरी के  भारत व्यापार बंद में अपना समर्थन देते हुये कहा कि कैट द्वारा भारत व्यापार बंद का जो निर्णय लिया जा रहा है वह किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं है किसी पार्टी संगठन का विरोध नहीं है यह तो जटिल प्रावधानों का विरोध है। जो 937 संशोधन हुये हैं हम चाहते हैं कि अब उनका सरलीकरण किया जाय।  
सभी बाजार संयोजकों ने निर्णय लिया कि जो बंद है वह दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाय ताकि हम अपना विरोध प्रदर्शन भी कर सकें और हाल ही में मध्यप्रदेश बंद का जो कॉल हुआ है और उसके तुरन्त बाद भारत व्यापार बंद का कॉल हुआ है। इसलिये 2 बजे तक बंद किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...