निजी शिक्षण संस्थानों के कब्जे से मुक्त कराई लगभग 3.27 हैक्टेयर सरकारी जमीन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  एन्टी माफिया अभियान के तहत जिले में सरकारी जमीन को प्रमुखता से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इस क्रम में मुरार तहसील के ग्राम रतवाई में स्थित लगभग 3.27 हैक्टेयर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। इस सरकारी जमीन पर विक्रांत कॉलेज, बीआईटीएस व एनएलआईटी संस्थान द्वारा बाउण्ड्रीवॉल व अन्य निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर हटा दिया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 8 करोड़ रूपए आंकी गई है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई करने के लिये गए दल में एसडीएम मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम, नायब तहसीलदार श्री महेश सिंह कुशवाह व श्रीमती मधुलिका तोमर, थाना प्रभारी बिजौली सुश्री साधना सिंह तथा राजस्व, पुलिस व मदाखलत दस्ते के कर्मचारी शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...