मप्र में 3629 जूनियर सेल्समैन की नियुक्ति का आदेश जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में 3629 जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने नियुक्ति संबंधी निर्देश जारी कर दिए है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने यह ऐलान किया। साल 2018 में इन जूनियर सेल्स मैन की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ था हालांकि इसके बाद भाजपा सरकार सत्ता से हट गई। राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी हालांकि कमलनाथ सरकार में चयनित युवाओं की पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी थी इससे नाराज और परेशान युवाओं ने नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अब जब शिवराज सरकार फिर से सत्ता में आ गई है तो फिर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।

मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने-अपने जिलों में सक्षम अधिकारी को अपने दस्तावेज दिखाकर 10 फरवरी से जॉइनिंग शुरू हो जाएगी। जूनियर सेल्स मैन के पद के लिए 6 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। इससे सरकार के खजाने पर सालाना 26 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

मप्र में 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और उनकी 839 ब्रांच को बंद करने की खबरें आयीं थी हालांकि अब मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में कोई भी कोऑपरेटिव बैंक बंद नहीं होगा जो भी कमियां है उनको ठीक किया जा रहा है और किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विवाद सरदार की नहीं, सरकार की मिटटी पलीद

  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा के पूर्ण होने के बाद भी मौन ही रहे,उनके अंतिम   संस्कार स्थल को लेकर देश की सरक...