वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाने का आज अंतिम दिन, 3 बजे तक जमा होंगे फाॅर्म

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।सात नगरीय निकायों के 171 वार्डों में पिछले सात दिन में वोटर लिस्ट में संशोधन वाले 1385 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें से भी 287 आवेदन अकेले नगर निगम के हैं।

वोटर लिस्ट को 1 जनवरी 2021 के आधार पर तैयार करने का काम 8 फरवरी से प्रारंभ हुआ। इसी दिन से 257 ग्राम पंचायतों में लिस्ट में संशोधन वाले फाॅर्म जमा हुए। अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने कहा कि 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक फाॅर्म जमा होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...