रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के तत्वाधान में मध्यप्रदेश की इकाई द्वारा संभागीय इकाई का पदारोहण समारोह और एवं ब्रह्म के स्वर पत्रिका के तीसरे अंक का विमोचन समारोह सात फरवरी रविवार को दोपहर १२ बजे से लक्ष्मीबाई कालोनी पडाव स्थित पार्क में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक शेजवलकर मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा करेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य संरक्षक डॉ. केशव पांडेय, किशन मुदगल एवं प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बडी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के विभिन्न उपवर्गीय संगठनों के अध्यक्ष एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों का सम्मान भी किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के नवनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। डॉ. केशव पांडेय ने बताया कि संस्था के मुख्य उददेयों में समाज में नागरिक भावना जागृत करना, नैतिक स्तर ऊँचा उठाना पारस्परिक सहयोग एवं भाई चारा आदि की भावना स्थापित करना, समाज की सामाजिक गतिविधियों को नवीन गति एवं प्रगति शील वातावरण प्रदान करते हुये एक सभ्य एवं सुसंस्कृत सामाजिक स्थिति का निर्माण करना, शिक्षा के प्रचार प्रसार पर विशेष बल देना तथा छात्र छात्राओं को विद्यालय महाविद्यालय , शिक्षा संस्थसाएं छात्रावासों में उचित स्थान प्रदान कराना एवं शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, देश की जनतांत्रिक परंपराओं को सहयोग एवं बल देने हेतु राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता को कायम रखना, भारतीय गणराज्य के संविधान के आधार पर अपनी गतिविधियों का संगठन व संचालन करना। विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं कास सहकारिता के आधार पर संचालित करना, महापुरूषों की जयंती का आयोजन करना एवं समाज के मध्य उनके द्वारा किये कार्यों पर प्रकाश डालना, समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाना और समाज बंधुओं को जागरूक करना, समाज के युवाओं को शिक्षित संस्कारवान एवं स्वावलंबन बनाना आदि, राष्ट्रीय प्रांतीय संभागीय जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिवेशन एवं कार्यक्रम आयोजित करनाइसके साथ ही संस्था समाज के अंतिम छोर पर खडे परिवारों के लिये भी शिक्षा प्रदान कराने, विवाह , बीमारी आदि कार्यों का भी संचालन करेगी।
डॉ. केशव पांडेय ने बताया कि समाज के जो बच्चे पैसों के कारण शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं उनकी पूरे वर्ष की फीस के साथ किताबों, आदि की व्यवस्था महासभा द्वारा की जायेगी। वहीं पांच कन्याओं का विवाह भी कराया जायेगा। पत्रकार वार्ता में राजेन्द्र मुदगल, अरविंद जैमनी , सचिन पांडेय आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें