महिलाएं खुद को कभी न समझें कमजोर, दें मुंहतोड़ जवाब-रुचि मोदी

 रविकांत दुबे AD NEWS 24

ग्वालियर। कार्यस्थल पर यदि कोई महिला छेड़छाड़ या फिर भेदभाव का सामना कर रही है तो चुप न बैठे। ऐसी हरकत करने वाले को जवाब दे। यह कहना था जिला स्तरीय स्थानीय परिवाद समिति की चेयरपर्सन रुचि मोदी का। वे शनिवार को बहोड़ापुर स्थित होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट परिसर में 'लैंगिक उत्पीड़न विषय पर आयोजित कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने निवारण प्रतिषेध प्रतिशोध अधिनियम 2013 के तहत आने वाले नियमों के बारे में भी बताया। अध्यक्षता महिला सशक्तीकरण अधिकारी शालीन शर्मा ने की

मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यस्थल पर किसी महिला छूना अपराध की श्रेणी में आता है। किसी पुरुष द्वारा ऐसी हरकत की जाती तो उसके लिए सजा का प्रविधान भी है। कार्यशाला में समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ होमगार्ड के कर्मचारी, अधिकारी और जवानों को महिलाओं को सम्मान देने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला स्तरीय परिवाद समिति की सदस्य अर्चना राठौर, होमगार्ड के जिला कमांडेंट राजेंद्र सिंह बघेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचालन कंपनी कमांडर राघवेंद्र शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कौशलपुर राजा

नए साल का आगाज आप चाहे ' प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि  कौशलपुर राजा का सुरन कर कीजिये या  कहिये या "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्र...