राज्यसभा में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए दिग्विजय सिंह खड़े हुए, तब सदन में ठहाके सुनाई दिए यहां तक कि सभापति वेंकैया नायडू को भी मुस्कुराते देखा गया. इसी दौरान एक बातचीत में सिंह ने सिंधिया को ‘वाह जी महाराज वाह’ कहकर संबोधित किया.
राज्यसभा में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए दिग्विजय सिंह खड़े हुए, तब सदन में ठहाके सुनाई दिए यहां तक कि सभापति वेंकैया नायडू को भी मुस्कुराते देखा गया. इसी दौरान एक बातचीत में दिग्विजय ने सिंधिया को ‘वाह जी महाराज वाह’ कहकर संबोधित किया.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों के पक्ष में अपने विचार रखे. उनके भाषण समाप्त करने के बाद सभापति ने बोलने के लिए कांग्रेस से सांसद दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा. दिग्विजय सिंह का नाम पुकारने के बाद सदन में ठहाके गूंज उठे.
सभापति भी मुस्कुराए
इस दौरान सभापति वैंकेया नायडू भी अपनी हंसी नहीं छिपा पाए. उन्होंने स्पष्ट किया, ‘मैंने क्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. जिसका नाम सूची में था उसी के अनुसार बुलाया है.’
इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देता हूं जितनी मजबूती से वह यूपीए में सरकार का पक्ष रखते थे उतनी ही मजबूती से आज भाजपा का पक्ष रखते हैं. उन्हें बधाई. ‘वाह जी महाराज वाह.’ इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘आपका ही आशीर्वाद है.’
सिंधिया ने की सरकार की तारीफ
लॉकडाउन पर सरकार की आलोचना का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि कोरोना के मामले में देश के नेतृत्व ने सही समय पर सही निर्णय लिया. 1975 में जो इमरजेंसी लागू की गई थी तब तो पूरे देश को जेल खाना बनाया गया था. लेकिन दूसरी तरफ कोरोना के दौरान जो लॉक डाउन लगाया गया उसका पूरे देश ने पालन किया. कोरोना महामारी की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था का जो नुकसान हुआ था, हमारी नरेंद्र मोदी की सरकार उसे पटरी पर लेकर आई. हमारी सरकार ने कई क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिया 5 मिनी बजट निकाले. लेकिन विपक्ष के नेता सवाल उठाने और टीका टिप्पणी में ही लगे रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें