स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला अपने मुख्यालय पर रहे, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की बैठक में दिये गये निर्देश

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का मैदानी अमला अपने मुख्यालय पर ही रहे, जिससे ग्रामीणों को नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। साथ ही टीकाकरण भी नियमित रूप से हो सके। इस आशय के निर्देश  जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये। यह बैठक श्रीमती मनीषा यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिले में बाल एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। 

बैठक में कहा गया कि अन्य जिलों से आये घुमंतू परिवारों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जायें। स्वास्थ्य विभाग का अमला मानवीय दृष्टिकोण रखकर सभी का इलाज करे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने जानकारी दी जिले के ग्रामीण अचंल में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों का गठन किया जा रहा  है। समिति के सदस्यगण  भी समूहों के गठन में सहयोग दे सकते हैं। सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में कम से कम 10-10 स्व-सहायता समूह गठित करायें। 

विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित शेड्यूट के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएम राईज स्कूल योजना की अवधारणा बताई गई। बैठक में ग्रामीण अंचल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी हुई। 

बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक में उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सदस्यगण सर्वश्री गिर्राज धाकड़, सरदार सिंह परिहार, भगवान लाल आदिवासी, शत्रुघ्नसिंह यादव एवं श्रीमती रानी देवी कुशवाह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

टिश्यू कल्चर तकनीक से तैयार होंगे आलू के बीज

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बैठक में जानकारी दी कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा ग्वालियर जिले में टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना की जायेगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। जिले में आलू उत्पादन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखकर यह लैब खुलने जा रही है। टिश्यू कल्चर तकनीक से जिले में बडे पैमाने पर आलू के बीज तैयार होंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...