खड़े ट्रक में भिड़ा मधुमक्खियों से भरा मिनी ट्रक, दो की मौत

रविकांत दुबे AD News 24 

सतनवाड़ा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निकाले शव

ग्वालियर। सतनवाड़ा में पाठक होटल के पास फोरलेन सड़क के किनारे खराबी के चलते खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक में तड़के मधुमक्खियों से भरे मिनी ट्रक ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। आगे खड़े टैंकर से टकराकर ट्रक का केबिन सिकुड़ गया और चालक व हेल्पर की मौत हो गई। मधुमक्खियों वाले ट्रक से हेल्पर कांच तोड़कर बाहर कूद गया जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया है, जबकि चालक मौके से भाग गया।

जानकारी के मुताबिक सिलेंडर से भरा ट्रक क्रमांक एचआर73 ए1911 खराब हो जाने की वजह से सतनवाड़ा में पाठक होटल के पास फोरलेन किनारे खड़ा था। केबिन में चालक और हेल्पर ललित (30) पुत्र पूरन पांचाल निवासी पलवल हरियाणा व सौरभ (30) पुत्र धर्मवीर शर्मा गहरी नींद में सो रहे थे। मंगलवार की तड़के 4.30 बजे मधुमक्खियों से भरे मिनी ट्रक ने सिलेंडर से भरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। पीछे से टक्कर लगते ही सिलेंडर से भरा ट्रक आगे खड़े कंटेनर से टकरा गया। जिससे सिलेंडर से भरे ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने के साथ सिकुड़ गया। हादसे में ललित पांचाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सौरभ शर्मा को जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान सुबह 7 बजे सौरभ की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मधुमक्खियों से भरे ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। ट्रक का हेल्पर दीपक जादौन (18) निवासी कैलारस कांच तोड़कर बाहर निकला। उसे गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर किया गया है।

केबिन में फंसे घायल को निकालने में मुश्किल हुई

हादसे के बाद केबिन में ललित पांचाल और सौरभ फंसे हुए थे। पुलिस ने काफी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला। जिसमें ललित की मौत हो चुकी थी और सौरभ गंभीर रूप से घायल था, लेकिन कुछ देर बार उसकी जान चली गई।

राजगढ़ जा रहा था सिलेंडर से भरा ट्रक

धौलपुर से सिलेंडर भरकर सौरभ और ललित राजगढ़ जा रहे थे, लेकिन सतनवाड़ा के पास ट्रक में खराबी आ जाने की वजह से फोरलेन किनारे खड़ा करके उसी में सो गए। आगे कंटेनर खड़ा था। वहीं मधुमक्खियों से भरा ट्रक बसई से बदरवास जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...