कांग्रेसियों ने बाजारों में रैली निकालकर की बंद की अपील
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के आधे दिन का राज्यव्यापी बंद का असर ग्वालियर में सुबह मिला जुला ही रहा । पेट्रोल पंप खुले रहे सड़कों पर सवारी वाहन भी आम दिनों की तुलना में दौड़ रहे थें। बाजार में जरूर बंद को लेकर असमनजस की स्थिति रही। इस कारण बाजार आधे बंद और आधे खुले नजर आए ं। सुबह से ही कांग्रेस के नेता शहर के विभिन्न बाजारों में घूमकर महंगाई के खिलाफ उनके बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे थें। कांग्रेसियों ने बंद कराने के लिए घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी का उपयोग किया है। जो काफी रोचक नजर आया ।
प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ने खासतौर पर पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर और डीजल के कीमत 90 रुपए प्रति लीटर पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस ने लोगों के इसी गुस्से के कारण शनिवार को आधे दिन का राज्यव्यापी बंद का आवहान किया है। शनिवार को महंगाई के खिलाफ पूरा प्रदेश आधा दिन बंद रहा। ग्वालियर में कांग्रेस के बंद का असर बाजारों में जरूर देखने को मिला । सुबह 11 बजे तक यह स्थिति थी कि शहर के प्रमुख बाजारों में आधी दुकानों के शटर उठे थे तो आधे बंद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें